September 21, 2024

25 November 2020 Current Affairs in Hindi | 25 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- चंद्रमा पर मानव रहित अंतरिक्षयान Changes Prohe भेजने की योजना कौन बना रहा है ?

(A) ताइवान

(B) जापान

(C) इजरायल

(D) चीन

Answer : चीन

Que.- भारत का पहला मॉस गार्डन उत्तराखंड के किस जिले में स्थापित किया गया ?

(A) अल्मोड़ा

(B) नैनीताल

(C) देहरादून

(D) बागेश्वर

Answer : नैनीताल

Que.- प्रधानमंत्री ने किस विश्वविद्यालय की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का जारी किया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

(B) लखनऊ विश्वविद्यालय

(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

(D) गुजरात विश्वविद्यालय

Answer : लखनऊ विश्वविद्यालय

Que.- कोपर्निकस सेंटिनल -6 माइकल फ्रीलीच उपग्रह को सफलतापूर्वक किसने लॉन्च किया ?

(A) NASA

(B) JAXA

(C) EAS

(D) A और B दोनों

Answer : A और B दोनों

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रहा होयसल मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) ओडिशा

Answer : कर्नाटक

Que.- डिजिटल ऐप ANANDA किसने लॉन्च की ?

(A) PIB

(B) PLI

(C) LIC

(D) SBI

Answer : LIC

Que.- कितने वर्ष से कम उम्र के किसी भी खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी ?

(A) 15 वर्ष

(B) 16 वर्ष

(C) 17 वर्ष

(D) 18 वर्ष

Answer : 15 वर्ष

Que.- हाल ही में शेख खाजा हुसैन का निधन हो गया वे कौन थे ?

(A) पटकथा लेखक

(B) कवि

(C) पत्रकार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer : उपर्युक्त सभी

Que.- निम्न में से किस सिख गुरु को हिन्द की चादर कहते हैं

(A) गुरु तेग बहादुर

(B) गुरु नानक

(C) गुरु गोविंदसिंह

(D) गुरु रामदास चुना गया

Answer : गुरु तेग बहादुर

Que.- प्रत्येक वर्ष विश्व मांसाहार रहित दिवस कब मनाया जाता है ।

(A) 22 नवंबर

(B) 23 नवंबर

(C) 24 नवंबर

(D) 25 नवंबर

Answer : 25 नवंबर

Que.- हाल ही में भारत सहित 37 उच्च टीबी – बर्डन वाले देशों का डेटा किस NGO ने प्रस्तुत किया ?

(A) चाइल्ड लाइन इंडिया

(B) ओर्बिस इंटरनेशनल

(C) जॉर्डन रिवर फाउंडेशन

(D) डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स

Answer : डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स

Que.- 12 दिवसीय तुगभद्रा पुष्करानु त्योहार की शुरुआत किसने की !

(A) पी विजयन

(B) के पलानीसामी

(C) जगन मोहन रेड्डी

(D) के चंद्रशेखर राव

Answer : जगन मोहन रेड्डी

Que.- संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार से किसको सम्मानित किया गया ?

(A) सोनम वांगचुक

(B) मदर ग्यालियम संगे चोडेन वांगचुक

(C) मारिके लुकास रिजनेवेल्ड

(D) जोखा अल – हार्थी

Answer : मदर ग्यालियम संगे चोडेन वांगचुक

Que.- हाल ही में नासा ने सूखे से प्रभावित किस नदी के आसपास के इलाके की तुलनात्मक तसवीर जारी की ?

(A) अमेजन नदी

(B) पराग्वे नदी

(C) मिसिसिपी नदी

(D) योगरजे नदी

Answer : पराग्वे नदी