October 5, 2024

India vs Pakistan, SAFF Championship 2023 Highlights: Chhetri hat-trick leads IND to 4-0 win

India Sunil Chhetri showcased a remarkable performance, scoring a hat-trick to lead his team to a resounding 4-0 victory over Pakistan in their SAFF Championship opener in Bengaluru on Wednesday.

With this achievement, Chhetri solidified his position as the second-highest goal-scorer in international football among Asian players, trailing behind Iran Ali Daei, who holds the record with 109 goals from 149 matches.

 

 

सुनील छेत्री की हैट्रिक की मदद से भारत ने सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराया. इसके साथ ही छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए. ईरान के अल देइ के 149 मैचों में 109 गोल हैं जबकि छेत्री के अब 90 गोल हो गए हैं.

 

भारत ने मैच की शुरूआत से ही अपना फॉर्म और अनुभव दिखाना शुरू कर दिया था. वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं ठहर ही नहीं रही थी. छेत्री ने रविवार को भुवनेश्वर में लेबनान के खिलाफ इंटर कांटिनेंटल कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने घरेलू मैदान पर भी बेहतरीन खेल दिखाया.

भारत ने दसवें मिनट में छेत्री के फील्ड गोल के दम पर बढत बनाई. छह मिनट बाद छेत्री ने पेनल्टी पर गोल करके बढत दुगुनी कर दी. पहले हाफ में भारत के और भी गोल होते लेकिन पाकिस्तानी डिफेंस मुस्तैद हो गया था और भारत ने भी कुछ मौके गंवाये. भारत ने पहले हाफ में बढत जरूर बनाई लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी को थ्रो इन से रोकने के गैर जरूरी प्रयास में कोच इगोर स्टिमक को लालकार्ड दिखाया गया और उन्हें डगआउट छोड़कर जाना पड़ा.

 

तीसरा गोल भी भारत के लिए छेत्री ने किया। 73वें मिनट पर मिली पेनल्टी का लाभ उठाते हुए छेत्री ने कोई गलती नहीं की और टीम इंडिया का स्कोर 3-0 कर दिया। चौथा गोल 81वें मिनट में सब्सटीट्यूट उदान्ता ने किया। इस तरह भारत ने 4-0 की बढ़त बना ली और अंत तक स्कोर यही रहा। इस तरह टीम इंडिया ने धाकड़ जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम ने यह मुकाबला एकतरफा बना दिया था।