September 21, 2024

08 November 2020 Current Affairs in Hindi | 08 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में किसने सबसे ज्यादा निवेश आकर्षित किया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) गुजरात

Answer : तमिलनाडु

Que.- हाल ही में WhatsApp ने UPI पेमेंट के लिए कितने बैंकों के साथ साझेदारी की है ?

(A) 03

(B) 05

(C) 04

(D) 06

Answer : 05

Que.- हाल ही में किस राज्य की विधान सभा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 % आरक्षण देने का बिल पास हुआ है ?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) हरियाणा

Answer : हरियाणा

Que.- हाल ही में हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

(A) गुरदीप सिंह

(B) अनिल चौधरी

(C) ग्यानेंद्रो निगोबम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : ग्यानेंद्रो निगोबम

Que.- हाल ही में ISRO ने कितने उपग्रहों के साथ PSLV C49 सेटेलाइट लांच किया है ?

(A) 08

(B) 07

(C) 10

(D) 06

Answer : 10

Que.- हाल ही में विदेश सचिव हर्षवर्धन अंगला किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गये हैं ।

(A) मालदीव

(B) सऊदी अरब

(C) श्रीलंका

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : मालदीव

Que.- हाल ही में संयुक्त कोस्टल सुरक्षा अभ्यास सागर कवच कहाँ आरम्भ हुआ है ।

(A) राजस्थान

(B) ओडिशा

(C) हरियाणा

(D) गुजरात

Answer : ओडिशा

Que.- हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने UV – 360 सैनिटाइजर मॉड्यूल रोबोट विकसित किया है ?

(A) BHU

(B) AMU

(C) कोल्हापुर विश्वविद्यालय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कोल्हापुर विश्वविद्यालय

Que.- हाल ही में किसकी अध्यक्षता में NCR और आसपास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग का गठन किया गया है ?

(A) अभय चौधरी

(B) एम एम कुट्टी

(C) रणदीप गुलेरिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एम एम कुट्टी

Que.- हाल ही में किस IIT ने हानिकारिक डिटर्जेंट प्रदूषक का पता लगाने के लिए दुनिया का पहला बायोसेंसर विकसित किया है ?

(A) IIT दिल्ली

(B) IIT कानपुर

(C) IIT रूडकी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : IIT रूडकी

Que.- हाल ही में किस बैंक ने कर्मचारी सहायता कार्यक्रम नामक एक नई कर्मचारी केंद्रित पहल शुरू की है ?

(A) IDBI बैंक

(B) BOB

(C) ICICI बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : BOB

Que.- हाल ही में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 05 नवम्बर

(B) 06 नवम्बर

(C) 07 नवम्बर

(D) 08 नवम्बर

Answer : 07 नवम्बर

Que.- हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी महत्वाकांक्षी जिलों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?

(A) पूर्वी सिंहभूमि

(B) बोकारो

(C) चंदौसी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : चंदौसी

Que.- हाल ही में किसने संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए paytm के साथ साझेदारी की है ?

(A) IDRI बैंक

(B) SBI

(C) ICICI बैं

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : SBI