September 21, 2024

06 November 2020 Current Affairs in Hindi | 06 November 2020 करेंट अफेयर्स

 

Que.- हाल ही में अंतर – संसदीय संघ ( IPU ) का नया अध्यक्ष किस देश के संसद को चुना गया ?

(A) भारत

(B) पुर्तगाल

(C) रूस

(D) जापान

Answer : पुर्तगाल

Que.- हाल ही में विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया गया ?

(A) 5 नवंबर

(B) 6 नवंबर

(C) 4 नवंबर

(D) 3 नवंबर

Answer : 5 नवंबर

Que.- हाल ही में अलसेन औट्टारा किस देश के राष्ट्रपति बने ?

(A) आइबरी कोस्ट

(B) पनामा

(C) चिली

(D) बेनिन

Answer : आइबरी कोस्ट

Que.- हाल ही में सुर्खियों में रही अग्रणी नदी महाराष्ट्र के किस जिले में बहती है ?

(A) पालघर

(B) सिंधुदुर्ग

(C) सांगली

(D) ठाणे

Answer : सांगली

Que.- हाल ही में पिनाक रॉकेट का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण कहाँ से किया गया ?

(A) श्रीहरिकोटा

(B) पोखरण

(C) तिरुवनंतपुरम

(D) चांदीपुर

Answer : चांदीपुर

Que.- नमामि गंगे परियोजना के ब्रांड एम्बेस्डर कौन बने ?

(A) कैलाश खेर

(B) चाचा चौधरी

(C) हेमा मालिनी

(D) सन्नी देओल

Answer : चाचा चौधरी

Que.- भारत ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग को विकसित करने के लिए किसके साथ समझौता किया ?

(A) जर्मनी

(B) जापान

(C) फ्रांस

(D) स्पेन

Answer : स्पेन

Que.- हाल ही में केरल में पर्यटक सुविधा केंद्र सुविधा का शुभारंभ किसने किया ?

(A) पी विजयन

(B) प्रहाद जोशी

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) प्रहलाद सिंह पटेल

Answer : प्रहलाद सिंह पटेल

Que.- हाल ही में प्रसार भारती ने निम्न में से किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ?

(A) IGNOU

(B) BISAG

(C) NABARD

(D) GTU

Answer : BISAG

Que.- नेशनल डिफेंस कॉलेज की स्थापना के हाल ही में कितने साल पूर्ण हुए ?

(A) 40

(B) 60

(C) 70

(D) 50

Answer : 60

Que.- हाल ही में सतीश प्रसाद सिंह का निधन हो गया वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?

(A) बिहार

(B) गुजरात

(C) मध्यप्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

Answer : बिहार

Que.- संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम समिति ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर किसके द्वारा प्रस्तुत दो प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया ?

(A) भारत

(B) रूस

(C) अमेरिका

(D) चीन

Answer : भारत

Que.- एक तूफ़ान भारी बारिश के साथ मध्य अमेरिका से टकराया उस तूफ़ान का नाम क्या है ?

(A) हरिकेन डोडा

(B) हरिकेन सोटा

(C) हरिकेन एटा

(D) हरिकेन विला

Answer : हरिकेन एटा