September 21, 2024

03 November 2020 Current Affairs in Hindi | 03 November 2020 करेंट अफेयर्स

Que.- सूखने के कगार पर पहुंच गई नदियाँ और राज्य के संदर्भ में कौन सा युग्म गलत है ?

(A) केरल में भारत पूजा

(B) कर्नाटक में काबिल

(C) तमिलनाडु में कावेरी पलार

(D) मध्यप्रदेश में मुसल

Answer : मध्यप्रदेश में मुसल

Que.- हाल ही में किस देश में फिर से एक महीने का लोकडाउन लागू करने का आदेश दिया गया ?

(A) ब्रिटेन

(B) अमेरिका

(C) स्पेन

(D) कनाडा

Answer : ब्रिटेन

Que.- हाल ही में सतर्कता और भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किसने किया ?

(A) नीति आयोग

(B) CBI

(C) CVC

(D) आकाशवाणी

Answer : CBI

Que.- अमेरिका में भारतीय मूल के वोटरों की संख्या कितनी है ?

(A) 7 लाख

(B) 13 लाख

(C) 19 लाख

(D) 27 लाख

Answer : 19 लाख

Que.- भारत में औसत डाटा खपत वर्ष 2025 तक प्रति माह प्रति उपभोक्ता कितने GB तक पहुंचने की संभावना है ।

(A) 25GB

(B) 15GB

(C) 20GB

(D) SOGB

Answer : 25GB

Que.- निम्न में से किस राज्य में वन अधिनियम को खत्म कर उसे भारतीय वन अधिनियम कर दिया गया ?

(A) बिहार

(B) केरल

(C) असम

(D) जम्मू – कश्मीर

Answer : जम्मू – कश्मीर

Que.- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट वर्ल्ड वुमेन 2020 के संदर्भ में कौन सा कथन गलत है ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) इन में स कोई नहीं

Answer : केवल 1

Que.- IMD अनुसार मानसून की सामान्य वापसी की तारीख कौन सी थी ?

(A) 15 सितम्बर

(B) 15 दिसम्बर

(C) 15 नवम्बर

(D) 15 अक्टूबर

Answer : 15 अक्टूबर

Que.- भारत कब तक चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा

(A) वर्ष 2027

(B) वर्ष 2030

(C) वर्ष 2035

(D) वर्ष 2050

Answer : वर्ष 2027

Que.- हाल ही में Migration and Development Brief report किसने जारी की ?

(A) विश्व बैंक

(B) UNDP

(C) UNEP

(D) ADB

Answer : विश्व बैंक

Que.- यंग एडवोकेट्स वेलफेयर स्कीम का शुभारंभ किसने किया ?

(A) ओडिशा

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु

Answer : तमिलनाडु

Que.- निम्न में से किस देश के लोग जनमत संग्रह में इच्छामृत्यु को वैध बनाने के लिए सहमत हुए

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) न्यूजीलैंड

(C) ब्रिटेन

(D) फ्रान्स

Answer : न्यूजीलैंड

Que.- 3 से 6 नवंबर तक मालाबार नौसैनिक अभ्यास का पहला चरण कहाँ आयोजित किया जायेगा ?

(A) गुजरात के पोरबंदर तट से अरब सागर में

(B) ओडिशा के तट पर बंगाल की खाड़ी में

(C) केरल के मालाबार तट पर हिन्द महासागर में

(D) विशाखापत्तनम तट से बंगाल की खाड़ी में

Answer : विशाखापत्तनम तट से बंगाल की खाड़ी में