Maths Important Question


Question. 60 cm त्रिज्या वाले एक धातु के गोले को पिगलाया जाता है | तो उसमे 0.5 cm त्रिज्या की कितनी गोलिया बनाई जा सकती है |
(A) 30
(B) 27
(C) 25
(D) 22
  
  
Topic-no Answer
Answer : 27

Question. एक विक्रता ने दो रेडियो को प्रत्येक की दर से 300 रू में बेचा । और एक पर 25% हानि की अपेक्षा 25% लाभ होता है तो बताओ उसे कुल कितने रूपये की हानि हुर्इ ।
(A) 60
(B) 40
(C) 20
(D) 100
  
  
Topic-no Answer
Answer : 40

Question. किसी धन का 2 वर्ष का साधारण ब्याज 160 रू और उसी धन का उसी दर से चक्रवृद्धि ब्याज 164 रू हो तो बयाज की दर क्या है ?
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12%
  
  
Topic-Simple Interest
Answer : 5%

Question. अगर दर 5% अधिक होती तो किसी धन का प्रतिवर्ष साधारण ब्याज 135 रू अधिक प्राप्त होता है तो वह राशि बताओ ।
(A) 2700
(B) 2800
(C) 3000
(D) 2500
  
  
Topic-Compound Interest
Answer : 2700

Question. 12000 रू. की राशि 10% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से उधार दी जाती है तो बताओ 3 वर्ष का मिश्रधन क्या होगा।
(A) 16000
(B) 15972
(C) 16748
(D) 14748
  
  
Topic-no Answer
Answer : 15972

Question. किसी सिनेमा हॉल की टिकट दर में 20% की कमी कर दी जाती है तो दर्शकों की संख्या में 30% की वृद्धि हो जाती है तो अब सिनेमा हाल की आय पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
(A) 3%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 4%
  
  
Topic-no Answer
Answer : 4%

Question. 50% और 10% का समतुल्य बट्टा क्या होगा ?
(A) 45%
(B) 56%
(C) 46%
(D) 55%
  
  
Topic-Discount & Share
Answer : 55%

Question. पूजा ने 5600 रू. 5 माह के लिए , गीता ने 4500रू 6 माह के लिए तथा टीना ने 6000 रू. माह के लिए लगाये । यदि वर्ष के अन्त में 7110रू. का लाभ हुआ हो तो बताओ पूजा को कुल कितना लाभ मिला ?
(A) 2520
(B) 2500
(C) 2550
(D) 2580
  
  
Topic-Partnership
Answer : 2520

Question. क्रिकेट की 15 पारियों की औसत रन संख्या कुछ थी परन्तु 16वीं पारी में 70 रन बनाये गये । जिससे उनकी औसत रन संख्या में 3 की वृद्धि हो गयी । तो बताओ 15 वीं पारी का औसत कितना था?
(A) 20
(B) 22
(C) 23
(D) 24
  
  
Topic-Average
Answer : 22

Question. किसी मिश्रण में ताँबा , जस्ता व लोहे का अनुपात 3 : 4 : 2 में है । यदि इसमें ताँबे व जस्ते की मात्रा 56 किग्रा हो तो जस्ते व लोहे की कुल मात्रा क्या होगी ?
(A) 48
(B) 44
(C) 46
(D) 50
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 48

Question. रहीम , करीम व सलीम किसी कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं । यदि रहीम व सलीम उस कार्य को क्रमश: 12 दिन व 15 दिन में समाप्त कर सकते है तो बताओ अकेला करीम उसे कितने दिनों में समाप्त कर सकता है ।
(A) 20
(B) 10
(C) 15
(D) 20
  
  
Topic-Time Work Labour
Answer : 10

Question. दो नल A व B किसी टंकी को क्रमश: 15 घंटे व 20 घंटे में भर सकते है एक तीसरा नल C उसे 25 घंटे में खाली कर सकता है यदि तीनों नल खोल दिये जाए और 10 घंटे बाद C को बन्द कर दिया जाए तो बताओ टंकी को भरने में कुल कितना समय लगेगा।
(A) 15 Hours
(B) 14 Hours
(C) 12 Hours
(D) 13 Hours
  
  
Topic-Pipe & Cistern (Tanki)
Answer : 12 Hours

Question. एक नाविक धारा की दिशा में 32 किमी जाने में 4 घंटे लेता है परन्तु धारा के विपरीत 30 किमी जाने में 1 घंटा अतिरिक्त लेता है तो बताओ शान्त जल में नाविक की चाल क्या है।
(A) 6 Km/h
(B) 7 Km/h
(C) 5 Km/h
(D) 4 Km/h
  
  
Topic-Boat & Stream
Answer : 7 Km/h

Question. यदि किसी संश्या में 102 से भाग दे ंतो 39 शेष रहते हैं। यदि उसी संख्या में 17 से भाग दे ंतो कितना शेष बचेगा।
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 7
  
  
Topic-Number System
Answer : 5

Question. 0.9 का वर्गमूल है ।
(A) 0.3
(B) 0.03
(C) 0.003
(D) 0.948
  
  
Topic-Square Root & Cube Root
Answer : 0.948

Question. दो संख्याओं के महत्तम समापवर्तक तथा लघुतम समापवत्र्य क्रमश: 25 तथा 500 है। पहली संख्या को 2 से भाग देने पर भागफल 50 प्राप्त होता है तो दूसरी संख्या क्या है ?
(A) 125
(B) 100
(C) 75
(D) 50
  
  
Topic-H.C.F And L.C.M
Answer : 125

Question. दो अलग -अलग शराब में एल्कोहल की मात्रा क्रमश: 40% व 22 % है । उन दोनो को मिलाकर एक मिश्रण बनाया गया तो उसमें ऐल्कोहल की मात्रा 28% हो जाती है। यदि पहले प्रकार की शराब की कितनी मात्रा मिलार्इ
(A) 30 Ltr
(B) 25 Ltr
(C) 20 Ltr
(D) 40 Ltr
  
  
Topic-Alligation
Answer : 30 Ltr

Question. लोकेश व दिनेश की आयु का अनुपात 7 : 4 है । यदि लोकेश की आयु दिनेश से 18 वर्ष अधिक हो तो बताओ दिनेश की आयु क्या है ?
(A) 56 Yr
(B) 66 Yr
(C) 60 Yr
(D) 62 Yr
  
  
Topic-Age-Relation
Answer : 66 Yr

Question. रेलगाडी की चाल 40 मी/सैकण्ड है तो इसकी चाल किमी/घंटा में बताओ
(A) 144 km/h
(B) 147 km/h
(C) 148 km/h
(D) 146 km/h
  
  
Topic-Train Relation
Answer : 144 km/h

Question. मोहन , स्थान A से B की ओर 40 किमी/घंटा की चाल से गया तथा स्थान B से A की ओर 60 किमी/घंटा की चाल से आया तो पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल क्या है ?
(A) 41km/h
(B) 48km/h
(C) 45km/h
(D) 44km/h
  
  
Topic-Time, Distance And Race
Answer : 48km/h


patwari maths questions , patwari maths question in hindi , rajasthan patwari maths question paper in hindi , patwari maths question pdf