Maths Important Question


Question. दो सिलेंडर की त्रिज्या का अनुपात 2:1 और उनकी ऊंचाई 3:2 के अनुपात मे है | उनके आयतन का अनुपात किया होगा ?
(A) 6:1
(B) 3:1
(C) 4:3
(D) 6:5
  
  
Topic-Ayatan
Answer : 6:1

Question. अनरूद्ध ने एक सार्इकिल 8% लाभ से बेची । यदि उसे 75रू अधिक में बेचा गया होता, तो 14% लाभ होता । सार्इकिल का क्र. मूल्य क्या होगा।
(A) 1250
(B) 1200
(C) 1350
(D) 1500
  
  
Topic-Profit and Loss
Answer : 1250

Question. यदि किसी राशि का 12% वार्षिक की दर से हर छ: महीने बाद जोड़े जाने वाले चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का 1 वर्ष का अन्तर 36 रू हो तो वह राशि है
(A) 10000 Rs
(B) 12000 Rs
(C) 15000 Rs
(D) 8000 Rs
  
  
Topic-Simple Interest
Answer : 10000 Rs

Question. 15 वर्ष में कार्इ राशि चौगुनी हो जाती है तो साधारण ब्याज की दर क्या होगी ?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 38%
(D) 25%
  
  
Topic-Compound Interest
Answer : 20%

Question. किस दर पर 5 वर्ष में एक धन 15000 रूपए से 17625 रूपए हो जायेगा ?
(A) 3%
(B) 4%
(C) 3.5%
(D) 4.5%
  
  
Topic-no Answer
Answer : 3.5%

Question. राम का वेतन मोहन के वेतन से 25% अधिक है । तो बताओ मोहन का वेतन राम के वेतन से कितना प्रतिशत कम है ।
(A) 15%
(B) 4%
(C) 20%
(D) 30%
  
  
Topic-Percentage
Answer : 20%

Question. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 12% छूट देता है यदि वह 8% छूट देता है तो उसे 12 रू. अधिक मिलते तो बताओ उस वस्तु का अंकित मूल्य क्या है?
(A) 300
(B) 350
(C) 400
(D) 450
  
  
Topic-Discount & Share
Answer : 300

Question. अमित ने 14000 रू 8 माह के लिए विकास ने 20000 रू 6 माह के लिए तथा चंपक ने 12000 रू. वर्ष भर के लिए लगाये । यदि वर्ष के अन्त में कुल 42300 रू का लाभ हुआ हो तो बताओ चपंक को अमित से कितना अधिक लाभ प्राप्त हुआ ?
(A) 4200
(B) 4000
(C) 3800
(D) 3600
  
  
Topic-Partnership
Answer : 3600

Question. नौ संतरों का वजन 50, 60, 65 ,62 , 67 , 70 , 64 , 45 , 48 ग्राम हो तो उनका औसत वजन क्या है ।
(A) 60
(B) 58
(C) 59
(D) 57
  
  
Topic-Average
Answer : 59

Question. तीन संख्याओं के मध्य 2 : 3 : 4 का अनुपात है और इनके वर्गो का योग 1044 हो तो पहली संख्या क्या है ?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 12

Question. 4 संख्याएँ 1 , 4 , 7 व 11 में कौनसी संख्या जोड दी जाये जिससे ये समानुपाती हो जाएँ ।
(A) 15
(B) 17
(C) 16
(D) 18
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 17

Question. दो नल में A व B एक टंकी को क्रमश 30 व 40 मिनट में भर सकते हैं । एक तीसरा निकासी नल C उसे 10 में खाली कर सकता है पहले नल A व B को 5 मिनट तक खुला रखते हैं । फिर इसके बाद C को भी खोल दिया जाता है तो बताओ टंकी कुल कितने समय में खाली हो जायेगी।
(A) 10 Mintus
(B) 7 Mintus
(C) 8 Mintus
(D) 11 Mintus
  
  
Topic-Pipe & Cistern (Tanki)
Answer : 7 Mintus

Question. एक नाव की चाल 12 किमी/घंटा है तथा धारा की चाल 8 किमी/घंटा है तो धारा की विपरीत दिशा में नाव की चाल क्या है।
(A) 2 Km/h
(B) 4 Km/h
(C) 3 Km/h
(D) 5 Km/h
  
  
Topic-Boat & Stream
Answer : 4 Km/h

Question. दो अंकों का योग 25 तथा अन्तर 13 है तो इन अंकों का गुणनफल होगा।
(A) 225
(B) 335
(C) 104
(D) 114
  
  
Topic-Number System
Answer : 114

Question. 405224 कि संख्या की घन संख्या है ।
(A) 124
(B) 224
(C) 84
(D) 74
  
  
Topic-Square Root & Cube Root
Answer : 74

Question. दो संख्याओं का अनुापत 3 : 4 है और उनका म.स. 4 है तो उनका ल.स. बताओ
(A) 12
(B) 16
(C) 24
(D) 48
  
  
Topic-H.C.F And L.C.M
Answer : 48

Question. 35 रू. प्रति किग्रा वाली चाय को 75 रू. प्रति किग्रा वाली चाय के साथ किस अनुपात में मिलाया जाये ताकि मिश्रित चाय का मूल्य 50 रू/किग्रा हो जाए।
(A) 5 : 3
(B) 5 : 6
(C) 4 : 3
(D) 3 : 4
  
  
Topic-Alligation
Answer : 5 : 3

Question. एक वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की एक वर्ष पूर्व की आयु की 8 गुना थी । वर्तमान में उसकी आयु, पूत्र की आयु के वर्ग के बराबर है । तो उनकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए ।
(A) 49 Yr
(B) 48 Yr
(C) 47 Yr
(D) 45 Yr
  
  
Topic-Age-Relation
Answer : 49 Yr

Question. एक 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 40 किमी/घंटा की चाल से जा रही है उसके सामने से 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 36 किमी/घंटा की चाल से आ रही है तो बताओ वे दोनों एक दूसरे को कितने समय में पार जायगी।
(A) 12 Sec
(B) 21 Sec
(C) 15 Sec
(D) 14 Sec
  
  
Topic-Train Relation
Answer : 15 Sec

Question. एक कार चालक 36 किमी/घंटा की चाल से कार चला रहा है वह देखता है कि एक बस उससे 40 मी. आगे है जो 20 सैकण्ड बाद उससे 60 मीटर पीछे रह जाती है तो बस की चाल क्या है ।
(A) 18km/h
(B) 21km/h
(C) 19km/h
(D) 15km/h
  
  
Topic-Time, Distance And Race
Answer : 18km/h


patwari maths questions , patwari maths question in hindi , rajasthan patwari maths question paper in hindi , patwari maths question pdf