Maths Important Question


Question. उस बड़े से बड़े लम्बवृत्तीय शंकु का आयतन क्या होगा जो की 3 सेमी की कोर के घन से काटा गया है ?
(A) 22/7 π
(B) 27/8 π
(C) 9/4 π
(D) 4/9 π
  
  
Topic-Ayatan
Answer : 9/4 π

Question. किसी वस्तु को 20% हानि की अपेक्षा 20% लाभ पर बेचने से 270 रू अधिक प्राप्त होते है तो बताओ उसका क्र. मूल्य क्या होगा।
(A) 574
(B) 675
(C) 324
(D) 475
  
  
Topic-Profit and Loss
Answer : 675

Question. यदि किसी धनराशि का 12 1/2 वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 510 रू हो तो उसी धनराशि का उसी दर से उतनी ही समयावधि का साधारण ब्याज क्या होगा।
(A) 600 Rs
(B) 480 Rs
(C) 560 Rs
(D) 780 Rs
  
  
Topic-Simple Interest
Answer : 480 Rs

Question. कोर्इ राशि 5 वर्ष में दोगुनी हो जाती है तो बताओ वह कितने वर्ष में 4 गुनी हो जायेगी।
(A) 10
(B) 12
(C) 16
(D) 9
  
  
Topic-Compound Interest
Answer : 16

Question. कोर्इ धन साधारण ब्याज पर 2 वर्ष में 4200 रू. तथा 5 वर्ष में 4500 रू. हो जाती है तो साधारण ब्याज की दर से बताओ ।
(A) 2.5
(B) 3.5
(C) 8
(D) 7.5
  
  
Topic-no Answer
Answer : 2.5

Question. किसी चुनाव में दो प्रत्याशी थे जिनमें एक प्रत्याशी को 65 प्रतिशत मत प्राप्त हुये और वह 2100 मतों से विजयी हो गया तो बताओ चुनाव में कुल कितने मत पड़े।
(A) 7700
(B) 8800
(C) 8000
(D) 7000
  
  
Topic-Percentage
Answer : 7000

Question. एक टेलिविजन 15000 रू. में उपलब्ध है । कोर्इ दुकानदार इस टेलीविजन पर तीन क्रमिक छूट 10% व 20% और 4% छूट देता है तो बताओ वह टेलीविजन पर कुल कितने रू. की छूट देता है।
(A) 10368
(B) 10650
(C) 10500
(D) 10468
  
  
Topic-Discount & Share
Answer : 10368

Question. सुनील ने 36000 रू लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया और बाद में मुकेश 27000 रू लगाकर व्यापार मेु शामिल हो गया यदि वर्ष के अन्त में लाभ का अनुपात 8 : 5 हो तो बताओ मुकेश ने कितने समय बाद पूँजी लग&
(A) 10
(B) 8
(C) 12
(D) 6
  
  
Topic-Partnership
Answer : 10

Question. 10 छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष है। 5 नये छात्र और आ जाने से उनकी औसत आयु में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाती है तो बताओं 5 नये विधार्थियों की औसत आयु क्या है।
(A) 21
(B) 23
(C) 25
(D) 26
  
  
Topic-Average
Answer : 23

Question. एक मिश्रण में दूध व पानी का अनुपात 3 : 5 है यदि इसमें 5 लीटर दूध और डाल दिया जाए तो दूध व पानी के मध्य 2 : 3 का अनुपात हो जाता है बताओ प्रारम्भ में दूध की मात्रा क्या थी ?
(A) 40
(B) 45
(C) 55
(D) 65
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 45

Question. सुरेश , महेश व दिनेश किसी कार्य को क्रमश: 12 दिन , 15 दिन व 18 दिन में पूरा कर सकते हैं यदि तीनों को कुल मजदूरी 2960 रू. मिलती है तो बताओ दिनेश को कितनी मजदूरी मिलेगी है ।
(A) 800
(B) 960
(C) 1200
(D) 700
  
  
Topic-Time Work Labour
Answer : 800

Question. A व B दो पार्इप एक हौज को क्रमश 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकतें है। दोनों पाइपों को 4 मिनट तक खोला जाता है । इसके बाद पार्इप A को बन्द कर दिया जाता है तो हौज को भरने में कुल कितना समय लगेगा।
(A) 10 Minut
(B) 20 Minut
(C) 15 Minut
(D) 25 Minut
  
  
Topic-Pipe & Cistern (Tanki)
Answer : 20 Minut

Question. दो स्थानों की बीच की दरी 27 किमी है। स्थिर जल नाव की चाल 12 किमी/घंटा है तथा नदी की चाल 6 किमी/घंटा है तो बताओ वह नाव दूसरे बिन्दु तक जाने व आने में कुल कितना समय लेगी।
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 5
  
  
Topic-Boat & Stream
Answer : 6

Question. छ: लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं में से यदि पहली तीन का योगफल 27 है , तो दूसरी तीन का योगफल क्या होगा?
(A) 24
(B) 25
(C) 35
(D) 36
  
  
Topic-Number System
Answer : 36

Question. निम्नलिखित संख्याओं में कौनसी संख्या किसी भी प्राकृत संख्या का वर्ग नहीं है
(A) 17956
(B) 18225
(C) 63592
(D) 53361
  
  
Topic-Square Root & Cube Root
Answer : 63592

Question. यदि तीन संख्याएँ 5 : 7 : 9 के अनुपात में है और उनका लघुतम समापवर्य 1260 है तो सबसे बड़ी संख्या होगी ।
(A) 63
(B) 54
(C) 45
(D) 36
  
  
Topic-H.C.F And L.C.M
Answer : 36

Question. दूध और पानी को किस अनुपात में लेकर मिलाया जाये ताकि प्राप्त मिश्रण को क्रय मूल्य पर बेचने से 25% का लाभ हो ।
(A) 4 : 3
(B) 2 : 3
(C) 3: 2
(D) 4: 1
  
  
Topic-Alligation
Answer : 4 : 3

Question. चार वर्ष पूर्व कमल व विमल की आयु का अनुपात 3 : 4 था और 6 वर्ष बाद यह अनुपात 14 : 17 होगा तो बताओ कमल की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 22Yr
(B) 23 Yr
(C) 24Yr
(D) 21 Yr
  
  
Topic-Age-Relation
Answer : 22Yr

Question. एक 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 72 किमी/घंटा की चाल से जा रही है तो बताओ 200 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को कितने समय में पार कर जायेगी।
(A) 20sec
(B) 25sec
(C) 26sec
(D) 22sec
  
  
Topic-Train Relation
Answer : 25sec

Question. कोर्इ व्यक्ति अपनी चाल का 5/12 से चलकर 48 मिनट में पहुँच जाता है। यदि व अपनी वास्तविक चाल से चले तो कितना समय लगेगा।
(A) 19km
(B) 20km
(C) 22km
(D) 26km
  
  
Topic-Time, Distance And Race
Answer : 20km


patwari maths questions , patwari maths question in hindi , rajasthan patwari maths question paper in hindi , patwari maths question pdf