Maths Important Question


Question. एक घन के आयतन का उसके अन्तगोले के आयतन से अनुपात होगा |
(A) 6: π
(B) 4: π
(C) 5:3 π
(D) 4:3
  
  
Topic-no Answer
Answer : 6: π

Question. करण ने दो टी.वी. 960 रू. में प्रत्येक की दर से बेची तो एक पर की 20% हानि तथा दूसरे पर 20% लाभ हुआ तो बताओ पूरे सौदे में कितने प्रतिषत हानि हुर्इ -
(A) 4
(B) 20
(C) 40
(D) 44
  
  
Topic-no Answer
Answer : 4

Question. किसी धनराशि के 2 वर्ष के साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः 8400 व 8652 है तो ब्याज की दर होगी ।
(A) 6%
(B) 7.5%
(C) 9%
(D) 4.5%
  
  
Topic-Simple Interest
Answer : 6%

Question. किसी धन का साधारण ब्याज कितने प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से वर्श में गुना हो जायेगा
(A) 20%
(B) 22%
(C) 25%
(D) 28
  
  
Topic-Compound Interest
Answer : 25%

Question. 5000 रू का 8% चकवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धी ब्याज बताओ।
(A) 832
(B) 800
(C) 732
(D) 932
  
  
Topic-no Answer
Answer : 832

Question. चीनी के भाव में 20% की वृद्धि हो जाने से कोर्इ गृहणी अपनी खपत में कितने प्रतिशत की कमी करे ताकि उसके खर्च पर केवल 8% की वृद्धि हो ।
(A) 10%
(B) 15%
(C) 4%
(D) 8%
  
  
Topic-no Answer
Answer : 10%

Question. 40% , 30% व 20% का एक समतुल्य बट्टा है।
(A) 66.4%
(B) 60.5%
(C) 62.6%
(D) 70.5%
  
  
Topic-Discount & Share
Answer : 66.4%

Question. सौरव , गौरव व अंशुल ने क्रमश: 5000 रू. , 6000 रू. , 8000 रू. लगाए । सौरव को सक्रिय साझेदार के कारण कुल लाभ का 10% प्राप्त होता है । यदि वर्ष के अन्त में कुल 19000 रू. का लाभ हुआ हो तो बताओ सौरव का कुल कितना ला
(A) 6400
(B) 6800
(C) 6500
(D) 6600
  
  
Topic-Partnership
Answer : 6400

Question. 5 वर्ष पूर्व एक परिवार के 5 सदस्यों की औसत आयु 35 वर्ष थी । यदि वर्तमान में एक व्यक्ति जो परिवार का मुखिया था की मृत्यु हो जाती है तो उनकी औसत आयु अब भी 35 वर्ष है तो बताओ मुखिया की औसत आयु क्या है ?
(A) 50
(B) 70
(C) 60
(D) 65
  
  
Topic-Average
Answer : 60

Question. एक थैले में 1 रू. 50 पैसे , 25 पैसे के सिक्को के मध्य अनुपात 3 : 4 : 5 है। यदि थैले में कुल धन 125 रू. हो तो 25 पैसे के कितने सिक्के हैं।
(A) 100
(B) 125
(C) 150
(D) 175
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 100

Question. 240 ग्राम की एक मिश्रधातु में जस्ता और ताँबा 5 : 3 के अनुपात में । इसमें कितने ग्राम ताँबा मिलाया जाये ताकि यह अनुपात 3 : 5 हो जाये ।
(A) 150
(B) 160
(C) 170
(D) 180
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 160

Question. एक नल किसी पानी की टंकी को 40 मिनट में भर सकता है तथा एक दूसरा नल भरी हुर्इ टंकी को 60 मिनट में खाली कर सकता है। गलती से दूसरे नल को बंद किए बिना पहला नल खोल दिया गया । खाली टंकी कितने मिनट में भरेगी।
(A) 72
(B) 120
(C) 108
(D) 84
  
  
Topic-Pipe & Cistern (Tanki)
Answer : 120

Question. एक नाव को चाल 4 किमी/घंटा है तथा नदी की चाल 2 किमी/घंटा है नाव किसी स्थान A से स्थान B तक जाने व आने में कुल कितना समय लेगी । यदि दोनो स्थानों के बीच की दूरी 8 किमी हो ।
(A) 2 Km/h
(B) 3 Km/h
(C) 4 Km/h
(D) 5 Km/h
  
  
Topic-Boat & Stream
Answer : 3 Km/h

Question. किसी संख्या को जब 221 से विभाजित करते हैं तो 64 शेष बचता है । यदि उस अंक को 13 से विभाजित करें तो कितना शेष बचेगा।
(A) 0
(B) 1
(C) 11
(D) 12
  
  
Topic-Number System
Answer : 12

Question. 120 तथा 300 के बीच कितनी पूर्ण वर्ग संख्याएं है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
  
  
Topic-Square Root & Cube Root
Answer : 7

Question. दो संख्याओं का म.स. तथा ल.स. क्रमश 12 तथा 336 है , यदि उनमें से एक संख्या 84 है तो दूसरी होगी ।
(A) 36
(B) 48
(C) 72
(D) 96
  
  
Topic-H.C.F And L.C.M
Answer : 48

Question. एक किसान ने 650रू प्रति क्वि. तथा 1200 रू. प्रति क्वि. वाले गेंहूँ को मिलाकर 850 रू. प्रति क्वि. के भाव से बेच दी यदि कुल मिश्रित गेहूँ 880 क्वि. हो तो बताओ 650 रू. प्रति क्वि. वाला कितना गेहूँ मिलाया ।
(A) 320
(B) 560
(C) 480
(D) 240
  
  
Topic-Alligation
Answer : 560

Question. चंचल व सुप्रिया की आयु का अनुपात 3 : 2 है । यदि दोनों की आयु का गुणनफल 54 वर्ष हो तो चंचल की आयु 4 वर्ष बाद क्या होगी ।
(A) 13Yr
(B) 12Yr
(C) 11Yr
(D) 16 Yr
  
  
Topic-Age-Relation
Answer : 13Yr

Question. दो स्टेशन P व Q के बीच की दूरी 590 किमी है। एक रेलगाड़ी प्रात: 8 बजे स्टेशन P से 60 किमी/घंटा की चाल से चलती है आधे घंटे के बाद एक दूसरी रेलगाड़ी स्टेशन Q से 80 किमी/घंटा की चाल से चलती है। तो बताओ वे दोनो ट्रेने कितने बजे व P से कितनी दूरी पर मिलेगी।
(A) 321 km
(B) 322 km
(C) 323km
(D) 320 km
  
  
Topic-Train Relation
Answer : 320 km

Question. एक हिरण एक शेर से 250 मीटर आगे है । यदि हिरण की चाल 20 मीटर/सैकण्ड और शेर की चाल 30 मीटर/सैकण्ड हो तो बताओ शेर हिरण को कितने समय बाद पकड़ लेगा
(A) 22sec
(B) 23sec
(C) 25sec
(D) 24sec
  
  
Topic-Time, Distance And Race
Answer : 25sec


patwari maths questions , patwari maths question in hindi , rajasthan patwari maths question paper in hindi , patwari maths question pdf