Maths Important Question


Question. एक गोले की त्रिज्या को डेढ़ गुना कर दिया जाता है तो बताओ अब उसका क्षेत्रफल , पहले से कितना गुना हो जायेगा ?
(A) 3
(B) 7
(C) 5.5
(D) 2.25
  
  
Topic-Ayatan
Answer : 2.25

Question. परवेज ने एक घड़ी 15% हानि पर बेची यदि वह इसे 102 रू अधिक में बेचता तो उसे 10% लाभ प्राप्त होता तो बताओ घड़ी क्र. मूल्य क्या होगा।
(A) 340
(B) 500
(C) 408
(D) 448
  
  
Topic-Profit and Loss
Answer : 408

Question. किसी धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 4 वर्षो में दोगुनी हो जाती है तो वही राशि अपने से 8 गुनी उसी ब्याज की दर से निम्न समय में हो जायेगी।
(A) 18 Year
(B) 12 Year
(C) 16 Year
(D) 24 Year
  
  
Topic-Simple Interest
Answer : 12 Year

Question. कोर्इ राशि 8 प्रतिशत की दर से कितने समय में तिगुनी हो जायेगी।
(A) 20
(B) 15
(C) 25
(D) 30
  
  
Topic-Compound Interest
Answer : 25

Question. 4% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष में 2000 रूपए का साधारण ब्याज कितना होगा |
(A) 220
(B) 250
(C) 270
(D) 240
  
  
Topic-no Answer
Answer : 240

Question. 400 ग्राम नमक के घोल में 30% नमक है । इसमें कितना नमक मिलाया जाये ताकि घोल में नमक की मात्रा 44% हो जाये ।
(A) 200
(B) 100
(C) 300
(D) 150
  
  
Topic-Percentage
Answer : 100

Question. एक व्यापारी अपनी चीजों पर क्र.मूल्यों से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है तथा वह अपने ग्राहकों को अंकित मूल्य पर 10% छूट देता है । तो उसका लाभ प्रतिशत बताओ ।
(A) 15%
(B) 10%
(C) 8%
(D) 12%
  
  
Topic-Discount & Share
Answer : 8%

Question. प्रियांक , करण व रोहन ने क्रमश: 8000 रू. , 7000 रू. व 9000 रू. लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया । यदि वर्ष के अन्त में 14400 रू का लाभ हुआ हो तो करण का हिस्सा क्या है।
(A) 4000
(B) 3200
(C) 4200
(D) 4500
  
  
Topic-Partnership
Answer : 4200

Question. किसी कक्षा के 15 छात्रों का औसत वजन 18 किग्रा है तथा 10 छात्राओं का औसत वजन 12 किग्रा है तो बताओं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं का औसत वजन क्या है ?
(A) 15 kg
(B) 15.6 kg
(C) 15.8 kg
(D) 15.4 kg
  
  
Topic-Average
Answer : 15.6 kg

Question. दो संख्याओं में 2 : 3 का अनुपात है यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ा जाए तो उनका अनुपात 3 : 4 हो जाता है । बताओ वे संख्याएँ क्या है ?
(A) 6 , 9
(B) 2 , 3
(C) 9 , 6
(D) 5, 8
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 6 , 9

Question. करीम व लतीफ मिलकर किसी कार्य को 3 दिन में पूरा कर सकते है । उन्होंने मिलकर कार्य करना आरम्भ किया । किन्तु 2 दिन पश्चात लतीफ ने काम छोड़ दिया यदि इस प्रकार शेष कार्य को पूरा होने में 2 दिन का समय लगा हो तो लतीफ अकेले उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 5
  
  
Topic-Time Work Labour
Answer : 6

Question. दो नल A व B किसी टंकी को क्रमश: 30 मिनट व 40 मिनट में भर सकते है एक तीसरा नल C उसे 20 मिनट में खाली कर सकता है तो बताओ टंकी को भरने में कुल कितना समय लगेगा।
(A) 2 Hours
(B) 3 Hours
(C) 4 Hours
(D) 5 Hours
  
  
Topic-Pipe & Cistern (Tanki)
Answer : 2 Hours

Question. एक नाविक की चाल 6 किमी/घंटा है तथा नदी की चाल 4 किमी/घंटा है तो नदी की दिशा मे नाविक की चाल बताओ ।
(A) 5 Km/h
(B) 4 Km/h
(C) 7 Km/h
(D) 10 Km/h
  
  
Topic-Boat & Stream
Answer : 10 Km/h

Question. 3 द्धारा गुणित तीन क्रमागत संख्याओं का योग 90 हे तो इनमें सबसे बड़ी संख्या कौनसी है ?
(A) 20
(B) 33
(C) 30
(D) 42
  
  
Topic-Number System
Answer : 33

Question. किसी विद्यालय में प्रत्येक छात्र को उतने लड्डू दिये गये जितने कि छात्र थे। इसके लिए उन्होंने 10 डिब्बे लड्डू के खरीदे यदि प्रत्येक डिब्बे में 41 लड्डू हो तथा 10 लड्डू शेष बच गये हों तो उस विद्यालय में कुल कितने छात्रा थे ।
(A) 10
(B) 20
(C) 15
(D) 30
  
  
Topic-Square Root & Cube Root
Answer : 20

Question. दो संख्याओं का म.स. 7 है तथा उनका ल.स. 42 है तो वे संख्याएँ है
(A) 14,21
(B) 14,28
(C) 21,28
(D) 28,14
  
  
Topic-H.C.F And L.C.M
Answer : 14,21

Question. एक दुकानदार ने 27 रू. प्रति किग्रा तथा 60 रू. प्रति किग्रा वाले चावलों को मिलाकर 42रू किग्रा की दर से बेचता है यदि कुल मिश्रण की मात्रा 132 किग्रा हो तो बताओ 27 रू. किग्रा भार वाले कितने चावल बेचे ।
(A) 75
(B) 72
(C) 70
(D) 78
  
  
Topic-Alligation
Answer : 72

Question. एक व्यक्ति की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु की 6 गुने से 5 वर्ष अधिक है । 7 वर्ष पश्चात व्यक्ति की आयु पुत्र की आयु की 3 गुने से 3 वर्ष अधिक होगी । दोनों की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए ।
(A) 28 Yr
(B) 29 Yr
(C) 32 Yr
(D) 26 Yr
  
  
Topic-Age-Relation
Answer : 29 Yr

Question. एक 150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 54 किमी/घंटा की चाल से जा रही है उसके सामने से 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 36 किमी/घंटा की चाल से आ रही है तो बताओ वे दोनों एक दूसरे को कितने समय में पार जायगी।
(A) 10 Sec
(B) 9 Sec
(C) 5 Sec
(D) 2 Sec
  
  
Topic-Train Relation
Answer : 10 Sec

Question. एक बस 900 किमी की दूरी को समान चाल से तय करती है यदि बस चालक बस की चाल 15 किमी /घंटा बढा दे तो उसे दूरी को तय करने में 3 घंटे कम लगते है । तो बताओ बस की प्रारम्भिक चाल क्या है ।
(A) 60km/h
(B) 61km/h
(C) 66km/h
(D) 62km/h
  
  
Topic-Time, Distance And Race
Answer : 60km/h


patwari maths questions , patwari maths question in hindi , rajasthan patwari maths question paper in hindi , patwari maths question pdf