Maths Important Question


Question. 30 cm त्रिज्या की और 40 cm लम्बी बेलनाकार छड़ को गलाया जाता है और 1 cm त्रिज्या की गोलिया बनाई जाती है | गोलियों की संख्या कितनी होगी ?
(A) 36000
(B) 27000
(C) 60000
(D) 40000
  
  
Topic-Ayatan
Answer : 27000

Question. किसी वस्तु को 10% हानि की अपेक्षा 20% लाभ पर बेचने से 210 रू अधिक प्राप्त होते है तो बताओ उसका क्र. मूल्य क्या होगा।
(A) 800
(B) 700
(C) 600
(D) 900
  
  
Topic-Profit and Loss
Answer : 700

Question. किसी धनराशि पर 4% वार्षिक की दर से 2 वर्षो के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर 1 रू. है तो वह धनराशि है -
(A) 2500 Rs
(B) 2400 Rs
(C) 2600 Rs
(D) 625 Rs
  
  
Topic-Simple Interest
Answer : 625 Rs

Question. चंपक ने 1800 रू. की राषि 5 प्रतिशत की दर से उधार दी । तो बताओ वह कितने समय में 2160 रू हो जायेगी।
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
  
  
Topic-Compound Interest
Answer : 4

Question. साधारण ब्याज पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 1500 रूपए पर कितने समय में 225 रूपए ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे |
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
  
  
Topic-no Answer
Answer : 3

Question. 6 लीटर नमक के घोल में 30% नमक है । यदि इसमें से 1 लीटर पानी वाष्पित कर दिया जाये तो अब शेष घोल में नमक की प्रतिशत मात्रा है ।
(A) 40
(B) 60
(C) 36
(D) 38
  
  
Topic-Percentage
Answer : 36

Question. 30% और 20% के क्रमिक बट्टों तथा 20% , 20% और 10% के बट्टों में कितना अन्तर है?
(A) 1.6%
(B) 2.6%
(C) 3.6%
(D) 4.6%
  
  
Topic-Discount & Share
Answer : 1.6%

Question. किसी व्यापार के आरम्भ में , विकास की पूँजी , अमित 3/2गुनी थी । 8 महीनों बाद विकास ने अपनी पूँजी का 1/2 वापस ले लिया । और 10 महीनों बाद अमित ने अपनी पूँजी का 1/4 वापस ले लिया तद्नुसार वर्ष के 
(A) 23500
(B) 23000
(C) 24000
(D) 24500
  
  
Topic-Partnership
Answer : 23000

Question. 8 टीवी व रेडियो का मूल्य 27350 रू. है। यदि एक रेडियो का औसत मूल्य 250 रू. है तो बताओ 1 टीवी का औसत मूल्य क्या है?
(A) 3200
(B) 3000
(C) 3400
(D) 3300
  
  
Topic-Average
Answer : 3200

Question. 50 लीटर मिश्रण में दूध व पानी का अनुपात 3:2 है । यदि इसमें 5 लीटर पानी और मिला दिया जाए तो अब दूध व पानी के मध्य क्या अनुपात होगा ?
(A) 2 : 3
(B) 6 : 5
(C) 4 : 7
(D) 3 : 2
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 6 : 5

Question. एक पुरूष , एक स्त्री और एक लड़का किसी काम को क्रमश: 12 , 15 और 20 दिनों में पूरा करते है । तब एक पुरूष और एक स्त्री की सहायता के लिए कितने लड़के काम पर लगाऐ ताकि वह काम 4 दिनों में पूरा हो जाये ।
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4
  
  
Topic-Time Work Labour
Answer : 2

Question. एक नल किसी टैंक को 10 मिनट में भर सकता है तथा दूसरा उसे 15 मिनट में भर सकता है । यदि दोनो नल एक साथ खोल दिए जाये तो टंकी कितने समय में भर जायेगी।
(A) 8 Minuts
(B) 6 Minuts
(C) 12 Minuts
(D) 8 Minuts
  
  
Topic-Pipe & Cistern (Tanki)
Answer : 6 Minuts

Question. एक तैराक की चाल 8 किमी/घंटा है वह धारा की दिशा में जाने में 3 घंटे तथा धारा की दिशा में जाने में 3 घंटे तथा धारा की विपरीत दिशा में जाने में 9 घंटे लेता है । तो धारा की चाल क्या है।
(A) 6 Km/h
(B) 3 Km/h
(C) 4 Km/h
(D) 5 Km/h
  
  
Topic-Boat & Stream
Answer : 4 Km/h

Question. सबसे छोटी अभाज्य संख्या कौनसी है ?
(A) 0
(B) 2
(C) 1
(D) 3
  
  
Topic-Number System
Answer : 2

Question. अपने आदमियों , जिनकी संख्या 6000 थी को एक वर्ग रूप में खड़ा करते समय एक जनरल को पता लगा कि 71 आदमी छूट गये है प्रत्येक कतार में आदमी खड़े किये गये ।
(A) 73
(B) 77
(C) 87
(D) 93
  
  
Topic-Square Root & Cube Root
Answer : 77

Question. दो संख्याओं का गुणनफल 216 है । यदि म.स. 6 है तो इनका ल.स. होगा।
(A) 72
(B) 60
(C) 48
(D) 36
  
  
Topic-H.C.F And L.C.M
Answer : 36

Question. एक दुकानदार ने कुछ गेंहूँ 8% लाभ पर और कुछ गेहूँ 24% लाभ पर बेचे तो उसे पूरे सौदे में 18% का लाभ हुआ । यदि 24% लाभ पर बेचने वाले गेंहूँ की मात्रा 30 क्वि. हो तो बताओ 8% लाभ पर कितना गेहूँ बेचा
(A) 20
(B) 18
(C) 17
(D) 16
  
  
Topic-Alligation
Answer : 18

Question. 6 वर्ष पूर्व बाद सुशील की आयु स्नेह की आयु की तीन गुनी थी । 6 वर्ष बाद सुशील की आयु स्नेह की आयु 5/3 होगी तो सुशील की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 23 Yr
(B) 25 Yr
(C) 24 Yr
(D) 26 Yr
  
  
Topic-Age-Relation
Answer : 24 Yr

Question. एक 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 36 किमी/घंटा की चाल से जा रही है वह एक पुल को 27 सैकण्ड में पार कर जाती है तो बतओ पुल की लम्बार्इ क्या है ?
(A) 120m
(B) 170m
(C) 104m
(D) 140m
  
  
Topic-Train Relation
Answer : 170m

Question. एक बस बिना रूके 60 किमी. प्रति घंटा की औसत चाल से चलते हुए एक निश्चित दूरी तय करती है । यदि वह रूक-रूक के चलती है तो 50 किमी. प्रति घण्टा की चाल से उस दूरी को तय करती है तो बताओ वह प्रत्येक घण्टे में कितना विराम करी है ?
(A) 1m
(B) 5m
(C) 10m
(D) 9m
  
  
Topic-Time, Distance And Race
Answer : 10m


patwari maths questions , patwari maths question in hindi , rajasthan patwari maths question paper in hindi , patwari maths question pdf