Maths Important Question


Question. धातु के तीन ठोस घनों जिनकी भुजाएँ 6 सेमी.,8 सेमी., और 10सेमी., है, को पिघलाकर नये ठोस घन के रूप में ढाला गया है तों नयें घन की भुजा होगी-
(A) 4 cm
(B) 6 cm
(C) 8 CM
(D) 12 cm
  
  
Topic-Ayatan
Answer : 12 cm

Question. किसी वस्तु को 1190 रू में बेचने पर 30 % की हानि होती है तो बताओ उसका क्रय मूल्य क्या होगा ?
(A) 1547
(B) 1547
(C) 1700
(D) 1600
  
  
Topic-Profit and Loss
Answer : 1700

Question. किसी धन का 10% की दर से 2 वर्ष का सरल ब्याज 600 रू है तो बताओ उसी राशि का उसी दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा।
(A) 630 Rs
(B) 650 Rs
(C) 660 Rs
(D) 700 Rs
  
  
Topic-Simple Interest
Answer : 630 Rs

Question. 1500 रू की राषि किस साधारण ब्याज की दर से उधार दी जाए , ताकि 3 वर्ष में उसका साधारण ब्याज 180 रू हो जाए।
(A) 3%
(B) 4%
(C) 5%
(D) 6%
  
  
Topic-Compound Interest
Answer : 4%

Question. किसी कक्षा में 60% छात्र विज्ञान में, 70% छात्र हिन्दी में उतीर्ण हुए । यदि दोनो विषयों में 15% छात्र अनुतीर्ण हुए। यदि अनुतीर्ण छात्रों की संख्या 220 है तो बताओं परीक्षा में कुल कितन
(A) 500
(B) 600
(C) 550
(D) 400
  
  
Topic-Percentage
Answer : 400

Question. 4000 रू. के एक रेडिया के मूल्य में 15% की कटौती तथा फिर 10% की कटौती की गर्इ तो बताओ अब उसका मूल्य क्या होगा।
(A) 3060
(B) 3030
(C) 3000
(D) 4060
  
  
Topic-Discount & Share
Answer : 3060

Question. अमजद व सलीम ने क्रमश: 15000 रू. और 18000 रू लगाकर एक साझे में व्यापार प्रारम्भ किया । 4 माह बाद अमजद ने 5000 रू और लगाये जबकि सलीम ने 3000 रू निकाल लिए । यदि वर्ष के अन्त में कुल 30900 का लाभ हुआ हो तो अमज&#
(A) 16000
(B) 16500
(C) 17000
(D) 17500
  
  
Topic-Partnership
Answer : 16500

Question. 18 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जिसका वजन 62 किग्रा है के स्थान पर दूसरा व्यक्ति आ जाने से उनके औसत भार में 500 ग्राम की वृद्धि हो जाती है तो बताओ नये व्यक्ति का वजन कितना है ?
(A) 75
(B) 71
(C) 72
(D) 70
  
  
Topic-Average
Answer : 71

Question. किसी कक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से 20% अधिक है । इस कक्षा में कुल 66 विद्याथ्र्ी है । यदि कक्षा में 4 और लड़कियाँ भर्ती कर ली जाए तो लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात होगा।
(A) 4 : 3
(B) 5 : 2
(C) 3 : 4
(D) 6 : 7
  
  
Topic-Ratio Proportion
Answer : 3 : 4

Question. रहीम , करीम व सलीम किसी कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं । यदि रहीम व सलीम उस कार्य को क्रमश: 12 दिन व 15 दिन में समाप्त कर सकते है तो बताओ अकेला करीम उसे कितने दिनों में समाप्त कर सकता है ।
(A) 20
(B) 15
(C) 10
(D) 12
  
  
Topic-Time Work Labour
Answer : 10

Question. एक नल किसी टंकी को एक घण्टे में भर सकता है और दूसरा नल उसे 40 मिनट में खाली कर सकता है तो बताओ दोनों एक साथ भरी टंकी में खोल देने पर टंकी कितने समय में खाली हो जायेगी।
(A) 2 Hours
(B) 3 Hours
(C) 4 Hours
(D) 6 Hours
  
  
Topic-Pipe & Cistern (Tanki)
Answer : 2 Hours

Question. दो स्थान P व Q के बीच की दूरी 72 किमी है एक तैराक की शान्त जल में चाल 8 किमी/घंटा है तथा धारा की चाल 4 किमी/घंटा है तो बताओ धारा की दिशा में इस दूरी को तय करने में कितना समय लेगा।
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 5
  
  
Topic-Boat & Stream
Answer : 6

Question. किसी संख्या को 56 से भाग देने पर 29 शेष रहते हैं यहद उसी संख्या को 8 से भाग दे ंतो शेष रहेंगे ।
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4
  
  
Topic-Number System
Answer : 5

Question. निम्न मं पूर्ण वर्ग संख्या है ।
(A) 9262
(B) 441000
(C) 67.6
(D) 9216
  
  
Topic-Square Root & Cube Root
Answer : 9216

Question. वह छोटी से छोटी संख्या क्या है जिसमें 12, 15, 20 या 54 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में 4 शेष बचे ।
(A) 450
(B) 454
(C) 540
(D) 544
  
  
Topic-H.C.F And L.C.M
Answer : 544

Question. शुद्ध दूध से भरे एक बर्तन से 30% दूध निकालकर उसके स्थान पर उतना ही जल डाल दिया जाता है । यह प्रक्रिया दो बार और दोहरार्इ गर्इ तो अन्त में बर्तन में दूध की प्रतिशत मात्रा क्या है ?
(A) 34.3%
(B) 35.3%
(C) 30.3%
(D) 32.3%
  
  
Topic-Alligation
Answer : 34.3%

Question. सीता और गीता की वर्तमान आयु का अनुपात 7 : 3 है तो 4 वर्ष के बाद उनकी आयु का अनुपात 2 : 1 हो जायेगा तो सीता की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 26 Yr
(B) 28 Yr
(C) 22Yr
(D) 21Yr
  
  
Topic-Age-Relation
Answer : 28 Yr

Question. एक 200 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 36 किमी/घंटा की चाल से जा रही है तो बताओ पटरी के पास खड़े एक व्यक्ति को यह कितने समय में पार कर जायेगी।
(A) 22sec
(B) 29sec
(C) 20sec
(D) 21sec
  
  
Topic-Train Relation
Answer : 20sec

Question. मोहन जब 4 किमी/घंटा की चाल से विद्यालय जाता हे तो 6 मिनट देरी से पहँचता है जब 5 किमी/घंटा की चाल से विद्यालय जाता हे तो 9 मिनट पहले पँहुच जाता है तो घर से विद्यालय की दूरी क्या है ?
(A) 6km
(B) 2km
(C) 5km
(D) 4km
  
  
Topic-Time, Distance And Race
Answer : 5km


patwari maths questions , patwari maths question in hindi , rajasthan patwari maths question paper in hindi , patwari maths question pdf